बद्दी-नालागढ़ हाईवे पर पैदल चलना भी मुश्किल
बीबीएन, 22 जून (निस)
पिंजौर-बद्दी-नालागढ़ फोरलेन जोकि बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र को देश की राजधानी दिल्ली सहित चंडीगढ़ व हरियाणा को जोड़ता है, बहुत ही दयनीय हालत में है। अब यह निर्माणाधीन फोरलेन वाहन चलाने तो नहीं बल्कि अब पैदल चलने लायक भी नहीं बचा। टोल बैरियर बद्दी से लेकर ट्रक यूनियन तक यहां की सड़क चलने लायक ही नहीं बची बल्कि नदी का रूप धारण कर चुकी है। सड़क निर्माण कंपनी अभी तक बरसाती पानी की निकासी का हल ही नहीं निकाल सकी। लघु उद्योग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक राणा, महासचिव अनिल मलिक, वित्त सचिव वसुंधरा अग्रवाल व चेयरमैन विचित्र सिंह पटियाल ने इस मामले को लेकर केंद्र सरकार व केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय तथा निर्माण कर रही कंपनी को घेरा है। इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने इस लेटलतीफी की शिकायत भारत सरकार व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भेजी है और रोष जताया है। विचित्र सिंह पटियाल ने कहा कि एक तरफ तो विभाग दावा करता है कि हर रोज 100 किलोमीटर सड़कों का निर्माण एनएचएआई कर रही है, लेकिन यहां पर 11 साल में पिंजौर से लेकर नालागढ़ तक 37 किलोमीटर मार्ग ही नहीं बना जोकि शर्म की बात है।
बरसात के मौसम में बढ़ी दिक्कतें : अशोक राणा
लघु उद्योग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक राणा ने कहा कि नीलम होटल व लाॅज मोटर्स के पास सड़क अपना वजूद खो चुकी है और नदी बन चुकी है। कोई आम आदमी या औद्योगिक राहगीर रात्रि को कैसे इस बदहाल सड़क से गुजर सकता है, क्योंकि दिन में चलो तो वस्त्र खराब और रात को चलो तो हादसे का डर। समय रहते प्रधानमंत्री व केंद्रीय मंत्री को इस कंपनी पर एक्शन लेना चाहिए। जहां तक बरसाती पानी न निकलने की बात है तो एसडीएम बद्दी को तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए