योगराज भाटिया/निस
बीबीएन, 25 अक्तूबर
बीबीएन (बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़) क्षेत्र में रविवार व दशहरे की छुट्टियाें का फायदा लेते हुए किसी इंडस्ट्रीयल यूनिट द्वारा नदी में जहरीला काला पानी छोड़ा गया। मानपुरा-चनालमाजरा नदी में इतना काला पानी देखने को मिला कि लोग पुल पर रूक कर देखने जुट गये। लोगों का कहना था कि ऐसे उद्योगों पर अगर कार्रवाई नहीं हुई तो लोग शहर व गांव छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे। लोगों का आरोप है कि लोधीमाजरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित दवा उद्योग जहरीला काला पानी छोड़ रहे हैं। रामगोपाल,पूर्व प्रधान श्याम लाल,पोलू खान, गुरदेव पंच व गुरमीत सिंह ने बताया कि ऐसे उद्योगों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इस बारे बद्दी स्थित विभाग के अधिकारी परवीन गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि टीम मौके पर भेज दी गयी है। सैंपल लेने के बाद उद्योग का पता लगा कर उचित कार्रवाई की जाएगी।