प्रेम राज काश्यप/निस
रामपुर बुशहर, 16 अगस्त नाथपा-झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन (1500 मेगावाट) झाकड़ी में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन स्थानीय खेल मैदान में धूमधाम से किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख/कार्यपालक निदेशक रवि चन्द्र नेगी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। समारोह में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, हिमपेस्को के जवानों एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने मार्चपास्ट कर तिरंगे को सलामी दी।
इस कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) प्रवीन सिंह नेगी, उनकी धर्मपत्नी एवं महिला क्लब की अध्यक्ष श्रीमति मिना नेगी, सभी विभागाध्यक्ष, दीपक ठाकुर, डिप्टी कमांडेंट (सीआईएसएफ) मुख्य तौर पर उपस्थित रहे।
एनजेएचपीएस झाकड़ी के ऑडिटोरियम में समूह गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। परियोजना प्रमुख रवि चन्द्र नेगी, एनजेएचपीएस कल्चरल काउंसिल के अध्यक्ष, मुख्य महा प्रबन्धक (मानव संसाधन) प्रवीन सिंह नेगी, महिला क्लब की अध्यक्षा श्रीमति मिना नेगी, जे देवनाथ, महाप्रबन्धक (वित्त एवं लेखा) ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के अंत में स्वतंत्रता दिवस समारोह एवं अंतर विभागीय समूह गीत प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों/ टीमों को सम्मानित किया गया।