शिमला, 31 अगस्त (निस)
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में मानव भारती विश्वविद्यालय ने फर्जी डिग्रियां बेचकर मोटी कमाई की है। हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा गठित एसआईटी की जांच में इस विश्वविद्यालय के मालिक राजकुमार राणा द्वारा फर्जी डिग्री बेचकर अकूत सम्पत्ति अर्जित करने का पता चला है। जांच में ये खुलासा होने के बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने ये मामला आयकर विभाग से उठाया है और राजकुमार राणा की सम्पत्ति की जांच का आग्रह किया है। अब इस मामले की जांच में आयकर विभाग भी शामिल हो गया है। सोलन स्थित मानव भारती विश्वविद्यालय पर फर्जी डिग्री के लगे आरोपों के तहत तीन आपराधिक मामले थाना धर्मपुर जिला सोलन में पंजीकृत किये गये हैं। इस मामले की जांच हिमाचल पुलिस की एस.आई.टी. द्वारा की जा रही है।