बीबीएन (निस)
दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरिपुर संडोली के आंगनबाडी केन्द्र में महिला बाल विकास परियोजना नालागढ़ तथा आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अंतर्गत प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के संयुक्त सौजन्य से आज पोषण माह के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व तथा नगर नियोजन) राम कुमार चौधरी की। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि पोषण माह के तहत गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरियों और 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए पोषण संबंधी परिणामों को व्यापक रूप से आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में आंगनबाड़ी तथा आशा कार्यकर्ताओं का अहम योगदान रहा है। राम कुमार ने इस अवसर पर 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शालापूर्व तैयारी पाठ्य सामग्री की 29 किटें भी बांटी।