
इकफाई यूनिवर्सिटी, बद्दी के प्रथम दीक्षांत समारोह में मुख्यातिथि के साथ डिग्रीधारक। -निस
बीबीएन, 25 मार्च (निस)
आईसीएफएआई (इकफाई) विश्वविद्यालय, बद्दी, हिमाचल प्रदेश का पहला दीक्षांत समारोह शनिवार को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग (एचपी-पीईआरसी) के अध्यक्ष मेजर जनरल अतुल कौशिक एसएम, वीएसएम (सेवानिवृत्त) इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे। प्रो. टी तिरुपति राव, आईसीएफएआई विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश के कुलाधिपति और मणिपुर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की। आईसीएफएआई विश्वविद्यालय, मिजोरम के कुलाधिपति प्रो. वाई. आर. हरगोपाल रेड्डी भी इस अवसर पर मौजूद रहे। दीक्षांत समारोह के दौरान वर्ष 2021-22 में आईसीएफएआई से स्नातक करने वाले 201 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गईं। कुलपति प्रो. केशव शर्मा ने विश्वविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें