कपिल बस्सी
हमीरपुर, 16 नवंबर
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता ने आतंकवाद के कारण बहुत कुछ खोया है और लोगो को जो चीजें मिलनी चाहिए थीं, उसमें देरी हुई है। उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि विकास पहले पूर्व पीएम अटल ने करवाया है और अब पीएम मोदी सरकार ही करवा सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा विकास को ही एजेंडा बनाकर जनता के बीच में जाएगी और जीत हासिल करेगी। अनुराग ने कहा कि कांग्रेस जब-जब देश में चुनाव हारती है तो ठीकरा ईवीएम पर फोड़ना शुरू कर देती है। उन्होंने कहा कि बिहार के चुनावों में रैलियां करने की बजाय कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी शिमला की वादियों में आराम फरमा रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आत्मचिंतन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के सहयोगी दलों ने भी बिहार में हार के लिए कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि यहां तक कि अब विपक्षी दल भी कांग्रेस पार्टी से गठबंधन करने से पहले दस बार सोचेंगे। अनुराग ने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी का बंगाल में भी विधानसभा चुनावों में यही हर्ष होगा।