पति ने पत्नी की बेरहमी से की हत्या
शिमला, 15 मई (हप्र)
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के बालूगंज थाना के तहत शोघी क्षेत्र के घनपेरी गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और हत्या के बाद शव को अपने ही घर के आंगन में गड्ढे में डालकर जलाने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी पति तोताराम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार अपनी पत्नी गुलशन की हत्या करने के बाद तोताराम खुद ही बालूगंज थाने पहुंचा और पत्नी गुलशन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। हालांकि इस दौरान गुलशन का भाई अक्षय अपनी बहन की खोज में उसके घर पहुंचा। वहां उसे बहन का अधजला शव आंगन में ही एक गड्ढे में मिला। अक्षय ने इस पर तुरंत पुलिस को सूचित किया और आरोपी जीजा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। अक्षय ने बताया कि गुलशन की शादी वर्ष 2020 में तोताराम से हुई थी। शादी के बाद से ही आरोपी पति दहेज के लिए गुलशन को प्रताड़ित करता था।
14 मई को जब गुलशन की मां ने फोन पर उससे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कई बार प्रयास के बावजूद बात नहीं हो सकी। इससे परिवार को शक हुआ। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार इस घटना के बाद तोताराम की गतिविधियां संदिग्ध थीं और गांववालों ने गुलशन के परिजनों को इसकी सूचना फोन करके भी दी थी। इसके बाद से ही गुलशन के घर वाले उससे संपर्क करने का प्रयास कर रहे थे। इसके बाद गुलशन का भाई अक्षय अपने रिश्तेदारों के साथ बहन के गांव पहुंचा और यह दिल दहला देने वाला दृश्य देखा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहनता से जांच जारी है। शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने तोताराम की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।