ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नाहन बस स्टैंड पर एचआरटीसी कर्मियों व यात्रियों में चले लात-घूंसे, क्रास एफआईआर

दोनों पक्षों के बीच बहस अचानक मारपीट में बदली
नाहन बस स्टैंड पर मंगलवार को मारपीट करते एचआरटीसी कर्मी और युवक। -निस
Advertisement

नाहन, 20 मई (निस)

जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन स्थित मुख्य बस स्टैंड पर मंगलवार सुबह हिमाचल पथ परिवहन निगम कर्मियों और यात्रियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया। घटना सुबह-सवेरे करीब साढ़े 5 बजे के आसपास की बतायी जा रही है। इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि युवाओं और एचआरटीसी कर्मियों में लात-घूंसे चल रहे हैं। हालांकि, इस बीच लोग भी बीच बचाव में जुटे। इस मामले में कच्चा टैंक पुलिस चौकी में दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज हुई है। नाहन बस स्टैंड के सहायक प्रभारी शमशेर ने बताया कि मंगलवार सुबह पांवटा साहिब से शिमला जा रही सुपरफास्ट बस नाहन पहुंची। इस बीच परिचालक बस को काउंटर पर लगाने के लिए उतरा था। बस के बैक करते वक्त एक यात्री ने अचानक दरवाजा खोल दिया, जो परिचालक को जा लगा। इसी बात पर परिचालक और सवारी के बीच बहस शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि युवक ने अपने कुछ दोस्तों को भी मौके पर बुला लिया और दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। लिहाजा, बचाव के लिए अन्य कर्मी भी आगे आए। बहरहाल, गलती किस पक्ष की है, यह पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा। मामले में दूसरे पक्ष ने भी एचआरटीसी कर्मियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। कच्चा टैंक पुलिस चौकी के प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement

Advertisement