Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Himachal Vision किन्नौर में 77 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण

जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
 किन्नौर जिले के रोघी में 77 लाख रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करते राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी।
Advertisement

Himachal Vision  हिमाचल प्रदेश के राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने शनिवार को किन्नौर जिला के कल्पा विकास खंड की ग्राम पंचायत रोघी में 77 लाख रुपये की लागत से पूर्ण हुए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनजातीय जिलों सहित समूचे राज्य के संतुलित, सतत और समावेशी विकास को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

मंत्री ने कहा कि रोघी पंचायत में पूरे हुए ये कार्य ग्रामीण बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करेंगे और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ाएंगे।

Advertisement

लोकार्पित परियोजनाओं में शामिल हैं

  • युवक मंडल भवन (लागत 10 लाख रुपये)
  • बौद्ध मंदिर (लागत 31.35 लाख रुपये)
  • सामुदायिक हॉल (लागत 17.60 लाख रुपये)
  • सामुदायिक शौचालय (लागत 11 लाख रुपये)
  • जन सेवा केंद्र (लागत 6.50 लाख रुपये)

इसके अतिरिक्त, मंत्री ने रिकांगपिओ में 12 लाख रुपये की लागत से निर्मित स्वयं सहायता समूह उत्पाद विक्रय केंद्र का भी शुभारंभ किया।

Advertisement

पर्यटन और बागवानी को मिलेगा बढ़ावा

नेगी ने बताया कि रोघी से टापरी तक पुराने हिंदुस्तान-तिब्बत मार्ग को पर्यटन दृष्टि से विकसित किया जाएगा ताकि क्षेत्र में साइक्लिंग, एडवेंचर टूरिज्म और सांस्कृतिक पर्यटन को प्रोत्साहन मिल सके।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बागवानों की आय दोगुनी करने, फसलों की गुणवत्ता सुधारने और किसानों को आधुनिक तकनीक, प्रशिक्षण एवं उपकरणों से सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।

मंत्री ने बागवानों से आह्वान किया कि वे गुणवत्तायुक्त सेब उत्पादन, टपक सिंचाई प्रणाली और आधुनिक तकनीकों को अपनाएं, जिससे जल संरक्षण के साथ उत्पादन में उल्लेखनीय सुधार संभव होगा।

जनता से सीधा संवाद

कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को उचित मांगों के निपटान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता हर क्षेत्र में समान अवसर और सुविधाएं सुनिश्चित करना है।

कार्यक्रम में उपमंडलाधिकारी (नागरिक) अमित कल्थाईक, उप पुलिस अधीक्षक उमेश्वर राणा, पंचायत समिति अध्यक्षा ललिता पंचारस, खंड विकास अधिकारी हिमांशी शर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्षा सरोज नेगी, ग्राम प्रधान रत्न मंजरी, उपप्रधान पदम चंद सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Advertisement
×