हिमाचल में अग्निशमन सेवाओं में महिलाएं होंगी शामिल, होम गार्ड की भर्ती भी जल्द
सुक्खू ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए अग्निशमन विभाग में महिलाओं को शामिल किया जाएगा और इसके लिए भर्ती नियमों में आवश्यक बदलाव किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में चार नई अग्निशमन इकाइयां देहा, उबादेश, नेरवा और इंदौरा स्थापित की गई हैं। इस वर्ष 27 नए अग्निशमन वाहन खरीदे गए हैं। इन इकाइयों के लिए 150 नए पद स्वीकृत किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने अग्निशमन आधुनिकीकरण योजना के तहत 55 करोड़ रुपये के प्रावधान और एसडीआरएफ के लिए छह करोड़ रुपये मूल्य के उन्नत उपकरणों की खरीद का भी उल्लेख किया। इस अवसर पर उन्होंने नशा निवारण पर आधारित ‘मिरेकल ऑफ माइंड’ एप लॉन्च किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया।
11 हजार मॉक ड्रिल व तीन हजार जागरूकता शिविर आयोजित
अतिरिक्त महानिदेशक सतवंत अटवाल त्रिवेदी ने बताया कि गृह रक्षा एवं अग्निशमन विभाग ने अब तक लगभग 11 हजार मॉक ड्रिल और 3 हजार जागरूकता शिविर आयोजित किए हैं, जिससे दो लाख नागरिकों को प्रशिक्षण और जागरूकता प्रदान की गई है।
