शिमला, 27 अगस्त (निस)
हिमाचल प्रदेश में कोरोना की बेकाबू रफ्तार लगातार जारी है। प्रदेश में आज कोरोना से तीन और मौतें हुईं। हालांकि प्रदेश सरकार इनमें से सिर्फ एक मौत को ही प्रदेश में हुई मौत मान रही है। यह मौत ऊना जिले में हुई है। मृतक व्यक्ति हमीरपुर जिले का रहने वाला था जिसने ऊना में कोरोना से दम तोड़ा। आईजीएमसी शिमला में भी आज एक महिला की मौत हुई। इस महिला का दो दिन पहले कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था लेकिन कई अन्य बीमारियों से ग्रसित होने के कारण इसकी हालत नाजुक बनी हुई थी। उधर सिरमौर जिला के राजगढ़ में भी आज एक महिला की कोरोना से मौत हो गई। ये महिला उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती थी लेकिन घर वाले उसे वापस राजगढ़ ले आए जहां उसकी मौत हो गई। प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक इस महिला की मौत चंडीगढ़ में मानी जाएगी। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 31 हो गई है। इस बीच आज राज्य में 180 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई। इनमें से सर्वाधिक 51 मामले सोलन जिले में पाए गए हैं। कांगड़ा में 25, हमीरपुर में 23, ऊना में 11, चंबा में 10, शिमला में 9, बिलासपुर में 8, मंडी में 3 और किन्नौर में 2 और लाहौल स्पिति में एक मामले की पुष्टि हुई।
कांगड़ा में दो महिला डाक्टरों सहित 25 संक्रमित
धर्मशाला (निस) : कांगड़ा जिले में कोरोना का हमला लगातार जारी है। बृहस्पतिवार को जिले में तीन स्वास्थ्य कर्मियों सहित 25 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। आज लगातार तीसरे दिन टांडा मेडिकल कालेज की दो महिला डाक्टर और 36 वर्षीय एक स्टॉफ नर्स कोरोना संक्रमित पाई गईं। दोनों डाक्टर गायनी विभाग से ही हैं।
इनके अलावा नगरोटा बगवां से युवक, धीरा के गगलखास से एक व्यक्ति, पालमपुर के आईमा से एक, पालमपुर के फरेड़ से महिला, धर्मशाला के सकोह स्थित रेडियो कालोनी से एक युवक, धर्मशाला के चैतड़ू से 18 वर्षीय युवक, जयसिंहपुर के लाहट से 32 वर्षीय युवक, कांगड़ा के बंडी से 28 वर्षीय युवक, कांगड़ा के लंजखास से 30 वर्षीय युवक, बड़ोह के खारट से 29 वर्षीय युवक, जसवां कोटला के बरनेल से 19 वर्षीय युवक, जसवां कोटला के घमरूर से 37 वर्षीय महिला, जसवां कोटला के बाड़ी गांव से नौ साल का बच्चा तथा 57 वर्षीय महिला, जसवां कोटला के सांडा से 21 वर्षीय युवती, कांगड़ा के इच्छी से 20 वर्षीय युवक तथा गंगथ से 29 वर्षीय युवक शामिल है। उधर, आज दो कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गये।