हिमाचल सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी
शिमला, 25 मई (हप्र)हिमाचल सचिवालय को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी ई-मेल के माध्यम से मुख्य सचिव कार्यालय को भेजी गई। धमकी मिलते ही बम डिस्पोजल व डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया।...
Advertisement
शिमला, 25 मई (हप्र)हिमाचल सचिवालय को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी ई-मेल के माध्यम से मुख्य सचिव कार्यालय को भेजी गई। धमकी मिलते ही बम डिस्पोजल व डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया। दोनों टीमें सचिवालय परिसर में गहन तलाशी अभियान चला रही हैं। भारी संख्या में पुलिस बल भी सचिवालय परिसर में तैनात किया गया है।
रविवार को अवकाश की वजह से सचिवालय में कर्मचारी नहीं थे। बावजूद इसके सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने सचिवालय परिसर में पुलिस की सख्ती बढ़ा दी है। जांच एजेंसियां धमकी भरे ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी हैं।
Advertisement
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ओक ओवर को भी सुरक्षा के लिहाज से खंगाला गया और सुरक्षा कर्मियों ने हर हिस्से का बारीकी से निरीक्षण किया। हालांकि, मुख्यमंत्री दिल्ली दौरे के चलते शिमला से बाहर थे। उल्लेखनीय है कि अप्रैल में भी राज्य सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।
Advertisement