Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा हिमाचल : सुक्खू

इस महीने भी नहीं मिल पाएंगे विधायकों के बढ़े वेतन-भत्ते

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। इस बात का अंदाजा यहीं से लगाया जा सकता है कि सरकार विधायक क्षेत्र विकास निधि की दो किस्तें जारी करने के बाद फिलहाल तीसरी किस्त जारी करने की स्थिति में नहीं है। मुख्यमंत्री सोमवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा प्वाइंट ऑफ आर्डर के माध्यम से विधायक क्षेत्र विकास निधि को लेकर उठाए गए मामले पर बोल रहे थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक क्षेत्र विकास निधि विधायक का विशेषाधिकार है, लेकिन सरकार को फिलहाल इस निधि को जारी करने में दिक्कतें आ रही हैं, क्योंकि सरकार के पास वित्तीय संसाधन बहुत सीमित हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह विधायकों की दिक्कतों को समझते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि खराब वित्तीय हालत के चलते शायद इस माह भी विधायकों को बढ़ा हुआ वेतन और भत्ता नहीं दे पाएगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा देश की इकलौती ऐसी विधानसभा है, जहां विधायक आयकर से लेकर बिजली-पानी के बिलों तक का भुगतान खुद करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र से आर्थिक सहयोग मिलता है तो ही सरकार इस माह विधायक क्षेत्र विकास निधि की तीसरी किस्त जारी कर सकेगी।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की राजस्व अनुदान घाटा (आरडीजी) 11 हजार करोड़ रुपये से घटकर 3200 करोड़ रुपये हो गया है। हिमाचल में ओपीएस लागू करने के बाद केंद्र सरकार ने राज्य की कर्ज लेने की सीमा भी 4800 करोड़ रुपये की सीमा कम कर दी है और राज्य को मिलने वाली 1600 करोड़ की ग्रांट बंद कर दी है। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में सरकार ने अपनी दिनचर्या चलाने के लिए सभी तरह के गैर जरूरी खर्च को बंद किया है, ताकि कर्मचारियों को वेतन-भत्ते और पेंशन सहित विकास के अन्य कार्यों को जारी रखा जा सके।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रदेश की कर सीमा को कम करने और ग्रांट कम होने का मामला केंद्रीय वित्त मंत्री से भी उठाया है, लेकिन उन्होंने भी ओपीएस को लेकर सवाल उठाए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय वित्तायोग के अध्यक्ष के समक्ष भी प्रदेश की वित्तीय स्थिति को रखा है, लेकिन प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि के दृष्टिगत वित्तायोग से राज्य को कोई खास मदद की उम्मीद नहीं है।

इससे पहले, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने यह मामला उठाते हुए कहा कि सरकार ने मौजूदा साल के लिए अभी तक विधायक क्षेत्र विकास निधि की केवल दो ही किस्तें जारी की हैं। उन्होंने सरकार से विधायक क्षेत्र विकास निधि की तीसरी किस्त तुरंत जारी करने की मांग की।

कबड्डी महिला खिलाड़ियों को मिलेगा नकद पुरस्कार

सुक्खू ने कहा कि कबड्डी विश्वकप विजेता टीम में शामिल हिमाचल का पांचों खिलाड़ियों को विश्वकप की पुरस्कार राशि के अनुपात में हिमाचल सरकार नकद इनाम देगी। इसके लिए सरकार एक राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित करेगी। समारोह में महिला क्रिकेट विश्वकप विजेता टीम की सदस्य रेणुका ठाकुर को भी सम्मानित किया जाएगा।

Advertisement
×