शिमला (निस) : हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना ने 70 लोगों की जान ले ली। इनमें सर्वाधिक 30 मौतें कांगड़ा जिला में हुई हैं जबकि शिमला में 11, मंडी, सोलन में 6-6, ऊना, हमीरपुर, सिरमौर में 4-4, किन्नौर, चंबा और लाहौल स्पिति में 1-1 मरीज की कोरोना से जान चली गई। इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2311 हो गया है। इनमें से अकेले 662 मौतें कांगड़ा जिला में हुई है जबकि शिमला में 463, मंडी में 265, सोलन में 199, ऊना में 174, हमीरपुर में 146, सिरमौर में 121, कुल्लू में 110, चंबा में 90, बिलासपुर में 38, किन्नौर में 29 और लाहौल स्पिति में 14 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। इस बीच प्रदेश में आज 2378 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से सर्वाधिक 787 मामले कांगड़ा जिला में दर्ज किए गए। इसके अलावा सोलन में 336, शिमला में 242, ऊना में 206, चंबा में 189, मंडी में 156, हमीरपुर में 144, बिलासपुर में 113, सिरमौर में 95, कुल्लू में 80, लाहौल स्पिति में 23 और किन्नौर में 15 नए मामलों की पुष्टि हुई है।
हिमाचल में 2750 पुलिसकर्मी संक्रमित
हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था की ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मियों पर कोरोना का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। राज्य में इस समय 2750 पुलिस कर्मचारी व अधिकारी कोरोना संक्रमित हैं। ऐसे में कई पुलिस थानों और चौकियों में पुलिस कर्मियों की कमी हो गई है। इसके लिए बटालियनों से जवानों को कानून व्यवस्था की ड्यूटी में तैनात किया जा रहा है।