शिमला, 26 नवंबर (निस)
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश को 15वें वित्तायोग की पहली किस्त के रूप में 430 करोड़ रुपए की धनराशि प्राप्त हो चुकी है। आज ग्राम पंचायत रैनसरी में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह धनराशि प्रदेश में विकास को और गति प्रदान करने के लिए उपयोग में लाई जाएगी। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि आज पंचायतों में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। पंचायतों को मिलने वाले धन का सदुपयोग हो, इसलिए आने वाले पंचायत चुनाव में मतदाता ईमानदार, शिक्षित तथा अच्छे उम्मीदवारों को विजयी बनाएं।