ज्ञान ठाकुर/निस
शिमला, 8 नवंबर
हिमाचल प्रदेश में 10 नवंबर से तीसरी से 7वीं तक की कक्षाएं भी नियमित तौर पर आरंभ हो जाएंगी। प्रदेश मंत्रिमण्डल की आज शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया। सूत्रों के अनुसार मंत्रिमण्डल ने पहली और दूसरी की कक्षाएं भी 15 नवंबर से नियमित तौर पर शुरू करने का निर्णय लिया है। मंत्रिमण्डल ने ये निर्णय स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर दी गई प्रस्तुति के बाद लिया। इन दोनों विभागों ने आज मंत्रिमण्डल की बैठक में कोरोना की स्थिति और स्कूल खोलने को लेकर की गई तैयारियों को लेकर अपना पक्ष रखा।
मंत्रिमण्डल ने ये भी निर्णय लिया कि स्वास्थ्य विभाग स्कूलों में कोरोना को लेकर रैंडम सैंपलिंग करेगा ताकि संक्रमण फैलने की स्थिति में इसे शुरुआत में ही रोका जा सके। प्रदेश में छोटे बच्चों के स्कूल लगभग दो साल बाद खुल रहे हैं। मंत्रिमण्डल ने विधानसभा का शीतकालीन सत्र 10 से 15 दिसंबर तक आयोजित करने का भी निर्णय लिया। ये सत्र धर्मशाला के तपोवन में आयोजित किया जाएगा और इसकी कुल पांच बैठकें होंगी।