शिमला, 20 अगस्त (निस)
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। आज जहां 127 नए मामलों की पुष्टि हो चुकी है वहीं राज्य में दो कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। इनमें से एक मरीज की मौत कांगड़ा और दूसरे की मौत सोलन जिला में हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 21 तक पहुंच गया है।
प्रदेश में आज सर्वाधिक 64 कोरोना पॉजिटिव मामले सोलन जिले में दर्ज किए गये। सिरमौर में 24, मंडी में 19, हमीरपुर में 7, ऊना में 6, चंबा और कांगड़ा में 3-3 तथा कुल्लू में एक नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4538 हो गई है। इनमें से 1390 सक्रिय मरीज हैं जिनका प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। आज प्रदेश में 93 मरीज कोरोना से स्वस्थ भी हुए। राज्य में अब तक 3085 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में आज 2655 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया जिनमें से 1097 की रिपोर्ट आनी बाकी है।
प्रदेश के सोलन जिला में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1000 को पार कर गई है। बीते रोज और आज सोलन जिला में लगभग 200 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके बाद यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 1097 तक पहुंच गया है जो प्रदेश में सबसे अधिक है। 639 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ कांगड़ा दूसरे नंबर पर और 561 मरीजों के साथ सिरमौर जिला तीसरे स्थान पर है।
संक्रमण से वकील की मौत
धर्मशाला (निस) : बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण से धर्मशाला में शाहपुर के एक अधिवक्ता की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मूलतः शाहपुर क्षेत्रसे सम्बध रखने वाला 41 वर्षीय यह अधिवक्ता धर्मशाला में रामनगर में रहता था तथा जिला सत्र न्यायालय धर्मशाला में प्रेक्टिस करता था। सीएमओ कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि अधिवक्ता को बीती मध्य रात्रि सांस में तकलीफ के चलते धर्मशाला अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में लाया गया लेकिन यहां पहुंचने के बाद जब उसका चेकअप किया गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। सीएमओ ने बताया कि उक्त अधिवक्ता हाल ही में शिमला से धर्मशाला लौटा था। रात को अधिवक्ता की मौत के बाद उसका कोरोना सैंपल लिया गया जिसकी रिपोर्ट आज दिन में आने पर उसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमण की पुष्टि के बाद आपातकाल विभाग को सील कर दिया गया और अब पूरी तरह सेनेटाइज करने के बाद ही इसे खाेला जाएगा। उधर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांगड़ा जेके शर्मा ने उक्त वकील के सम्पर्क में रहे सभी लोगों से कहा है कि वे कोर्ट में न आयें और कम से कम 10 दिन तक होम क्वारंटाइन में रहें। इस बीच, जिले में आज तीन नये कोरोना मामलों की पुष्टि हुई जबकि 11 ने ठीक होकर घर वापसी की है।
कंटेनमेंट जोन घोषित
शिमला (निस) : उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने आज बताया कि गगरेट उपमंडल की ग्राम पंचायत नंगल जरियालां के वार्ड नंबर 4 में नंगल जरियालां-खंटिल्ला संपर्क सड़क के उत्तरी ओर स्थित जगदेव सिंह के घर से रमेश चंद के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन जबकि वार्ड नंबर 4 के शेष हिस्से को बफर जोन घोषित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। ये आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे। संदीप कुमार ने बताया कि नगर पंचायत दौलतपुर चौक के वार्ड नंबर 1 में दौलतुपर-पीरथीपुर सड़क स्थित किंग्स पावर टूल्स से ठाकुर अनब्रेकेबल प्लास्टिक्स तक के क्षेत्र को हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची से बाहर कर दिया गया है। उधर, हरोली उपमंडल की ग्राम पंचायत पंडोगा के वार्ड नंबर 3 में कोरोना संक्रमण का पॉजिटिव मामला आने के चलते गुग्गा मंदिर के नजदीक अठमैया मोहल्ला में जगदीश राम के घर से पूरण चंद के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन जबकि वार्ड नंबर 3 के शेष हिस्से को बफर जोन घोषित किया गया है।