ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हेरिटेज वॉक का आयोजन, विभिन्न स्कूलों ने लिया भाग

चंबा, 8 फरवरी (निस) जिला मुख्यालय चंबा में विरासत ए चंबा आयोजन के तहत हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों तथा स्थानीय लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आगाज मुख्यमंत्री, भाषा कला एवं संस्कृति,...
चंबा के भूरी सिंह संग्रहालय में हेरिटेज वॉक के दौरान उपस्थित मुख्यमंत्री, भाषा कला एवं संस्कृति विभाग सचिव राकेश कंवर व अन्य। -निस
Advertisement

चंबा, 8 फरवरी (निस)

जिला मुख्यालय चंबा में विरासत ए चंबा आयोजन के तहत हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों तथा स्थानीय लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आगाज मुख्यमंत्री, भाषा कला एवं संस्कृति, शिक्षा, सूचना एवं जनसंपर्क तथा उर्जा विभाग सचिव राकेश कंवर द्वारा किया गया।

Advertisement

गौर हो कि हेरिटेज वॉक अखंड चंडी पैलेस से आरंभ होकर लक्ष्मी नारायण मंदिर, चंपावती मंदिर, उपायुक्त कार्यालय भवन, विश्राम गृह, चौगान, दिल्ली गेट, हरीराय मंदिर से होते हुए भूरी सिंह संग्रहालय के सभागार में संपन्न हुई। इस दौरान स्रोत व्यक्तियों विभिन्न स्थानों पर उपस्थित लोगों को धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व के स्थानों के वारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपने अभिवादन में मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के सचिव व भाषा कला एवं संस्कृति, शिक्षा, सूचना एवं जनसंपर्क तथा उर्जा विभाग सचिव राकेश कंवर ने कहा कि ऐसे प्रयासों से न केवल लोगों को ऐतिहासिक महत्व के स्थानों को जानने का अवसर मिलता है बल्कि मीडिया के माध्यम से देश-विदेश में बैठे लोगों को ऐसे महत्वपूर्ण स्थानों को जानने का मौका भी मिलता है।

इस अवसर पर एडीएम अमित मेहरा, एसी टू डीसी पृथ्वी पाल सिंह, मेडिकल कॉलेज चंबा के संयुक्त निदेशक केशवराम, जिला भाषा अधिकारी तुकेश कुमार विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी व शिक्षक व स्थानीय वासी भी उपस्थित थे।

Advertisement