शिमला, 25 अगस्त (निस)
हिमाचल प्रदेश में मानसून लगातार सक्रिय बना हुआ है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में अधिकांश स्थानों पर मानसून की व्यापक वर्षा हुई जबकि कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक इस अवधि में घुमारवीं में सर्वाधिक 100 मिलीमीटर, गग्गल में 56, बैजनाथ में 48, जुब्बल में 45 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इस बीच मौसम विभाग ने 26 अगस्त के लिए राज्य के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है।