कपिल बस्सी/निस
हमीरपुर, 23 अप्रैल
कैडहरू के पास सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी जबकि महिला का पति और बेटी घायल हो गये। जानकारी के अनुसार महिला सुषमा अपने पति उत्तम ढटवालिया के साथ अपनी बेटी विभूति, जो चंडीगढ़ में एमबीबीएस की शिक्षा ग्रहण कर रही है, को चंडीगढ़ से वापस ला रहे थे कि कैडहरू के पास सड़क दुर्घटना हो गई। गाड़ी में तीनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए तथा उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर लाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने मां-बेटी की हालत नाजुक देखते हुए आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया। शिमला में सुषमा ने दम तोड़ दिया जबकि बेटी अभी भी उपचाराधीन है। सुषमा के पति हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन हैं और उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। सुषमा देवी शिक्षा विभाग में बतौर शिक्षिका कार्यरत थीं। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव महारल में शनिवार को होगा। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी ने बताया कि सड़क दुर्घटना की छानबीन की जा रही है। उल्लेखनीय है कि सुषमा देवी (45) जिले के वरिष्ठ पत्रकार विक्रम ढटवालिया की भाभी थीं।