कपिल बस्सी/निस
हमीरपुर, 30 दिसंबर
पुलिस ने कुछ माह से फरार चल रहे आरोपी पवन कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उक्त आरोपी से 37.9 किलोग्राम चूरा पोस्त की बरामदगी हुई थी लेकिन वह चालाकी से फरार हो गया था। पवन कुमार (36) पर तहसील पधर, जिला मंडी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में भोरंज पुलिस स्टेशन में केस दर्ज है। भोरंज पुलिस स्टेशन की टीम पवन कुमार को 29 दिसंबर को गिरफ्तार करने में सफल रही। जिला पुलिस अधीक्षक कार्तिकेन गोकुलचंद्रेन ने बुधवार को बताया कि इस मामले में एनडीपीएस की मात्रा 37.9 किलोग्राम है। उन्होंने कहा कि उक्त आरोपी को पुलिस रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।