कपिल बस्सी/निस
हमीरपुर, 30 नवंबर
प्रदेश सरकार ने धार्मिक आयोजनों में धाम पकाने वालों का पहले कोरोना टेस्ट जरूरी किया है। इसी के चलते जिला भर में अब तक 2 ‘बोटी’ और एक हैल्पर पॉजिटिव पाया जा चुका है। बीते दिन भी एक हैल्पर पॉजिटिव पाया गया जिसे होम आइसोलेशन पर भेज दिया गया है। यह लोग किसी कार्यक्रम में धाम बनाने के लिए जा रहे थे, लेकिन पहले जब इन के टेस्ट किए गए तो यह पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद इन्हें होम आइसोलेशन पर भेज दिया गया है। जिले के मेडिकल कॉलेज में भी कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने का सिलसिला अभी थम नहीं रहा है यहां की आरटीपीसीआर लैब में भी एक कर्मचारी संक्रमित पाया गया।
एक सप्ताह पहले जिलाभर में करीब 1700 कुल मामले संक्रमित पाए गए थे जबकि अब यह बढ़कर 2020 हो गए हैं। जाहिर है एक सप्ताह के भीतर ही 350 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। यहां अब 491 एक्टिव केस हैं। जबकि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा 1605 तक पहुंच गया है जबकि यहां 25 लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है।