रामपुर बुशहर, 25 सितंबर (निस)
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल आज अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत जनजातीय जिला किन्नौर पहुंचे। उन्होंने इस दौरान समदोह के सैन्य शिविर, भारत-तिब्बत सीमा बल की फारवर्ड पोस्ट लेपचा तथा सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया। वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत उन्होंने विभिन्न गांवों का दौरा भी किया। लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल भी उनके साथ थीं। आज प्रातः समदोह हैलीपैड पहुंचने पर ब्रिगेडियर आरपी सिंह ने राज्यपाल का स्वागत किया। राज्यपाल ने करीब 13000 फीट की ऊंचाई पर आईटीबीपी की फारवर्ड पोस्ट का दौरा भी किया। वह लेपचा पोस्ट गए। नियंत्रण रेखा पर बनी इस पोस्ट से तिब्बत के तीन गांव चुरुप, शकटोट और घुमुर नजर आते हैं। उन्होंने आईटीबीपी के जवानों को अपनी किसी भी प्रकार की समस्या उनके साथ साझा करने के लिए भी
प्रेरित किया।