मंडी, 30 सितंबर (निस)
नेता प्रतिपक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी में कहा कि प्रदेश सरकार कोविड वारियर की सेवाएं तत्काल बहाल कर उनका लंबित वेतन भी शीघ्र जारी करें। एक तरफ हमारी सरकार ने इनकी सेवाएं जारी रखने का निर्णय लिया था तो दूसरी ओर इस सरकार ने उन्हें नौकरी से ही बाहर कर विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि ये सरकार झूठे वादे करके सत्ता में आई और अब इनके दावों की पोल खुलती नज़र आ रही है। उन्होंने बताया कि कोविड वारियर को नोटिस देकर चेताया गया कि आज उनका अंतिम दिन है और उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गईं हैं। नेता प्रतिपक्ष ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के तहत मुरहाग पंचायत और कुकलाह का दौरा किया।