बीबीएन, 16 मई (निस )
प्रदेश व्यापार मंडल के सह कोषाध्यक्ष व प्रभारी बीबीएन संजीव कौशल ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू में व्यापारी हर संभव सहयोग सरकार को कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश की कैबिनेट ने जिस प्रकार से लॉकडाउन को 9 दिन आगे बढ़ाने का फैसला किया और उसमें सभी व्यापारियों को राहत नहीं दी है। इसके चलते पूरे प्रदेश भर के व्यापारियों में रोष व्याप्त है। संजीव कौशल ने कहा कि हमने सरकार तक अपनी बात पहुंचाई थी लेकिन सरकार ने मनमाना निर्णय किया है। कौशल ने कहा कि इस समय चाहिए यह था कि सभी व्यापारियों को दुकानें खोलने का अवसर कुछ अवधि के लिए दिया जाना चाहिए था, ताकि सब अपना अपना कारोबार कर सके। कोरोना के नियमों को मानने में हम सब पूरी तरह से आगे रहकर के काम कर रहे हैं, सरकार को सहयोग भी कर रहे हैं लेकिन हालत यह है कि अनेक व्यापारियों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि व्यापारी को राहत देने के लिए भी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। हर जगह व्यापारी ही टैक्स, जीएसटी दे, व्यापारी सरकार को मदद दे व प्रशासन को मदद करें और व्यापारी को ही चक्की में पीस दिया जाए यह न्याय उचित नहीं है।