मंडी, 29 सितंबर (निस)
प्रदेश की कांग्रेस सरकार आपदा प्रभावितों के साथ भेदभाव कर रही है। आपदा प्रभावितों का दर्द असहनीय है, लेकिन कांग्रेस सरकार को ये वेदना महसूस नहीं हो रही है। इनके मंत्री और सीपीएस सिर्फ फोटो खिंचवाने तक सीमित हैं। नेता प्रतिपक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के तहत रोड और जैंशला पंचायत में भारी बरसात से प्रभावित इलाकों पहुंचकर प्रभावितों के बीच कहा कि सरकार का कोई प्रतिनिधि संजीदा होकर आपका दुखदर्द सुनने तक नहीं पहुंचा है। आपदा से नुकसान इतना ज्यादा हुआ है कि उसकी भरपाई न राज्य सरकार कर पाएगी न केंद्र। लोगों की हजारों एकड़ कृषि और बागवानी भूमि भूस्खलन के कारण जगह-जगह बह गई है। जिसे मूल रूप में लौटाना असंभव है।