शिमला, 24 अक्तूबर (निस)
हिमाचल प्रदेश में 30 अक्तूबर को होने वाले एक लोकसभा और तीन विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रदेश के दोनों प्रमुख दल कांग्रेस और भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस और भाजपा दोनों की ही स्टार प्रचारक धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं और अपने-अपने पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित की जा सके। हालांकि इस बार लोकसभा और विधानसभा दोनों ही उपचुनाव में राष्ट्रीय मुद्दे नदारद हैं और कांग्रेस और भाजपा के नेता स्थानीय मुद्दों पर ही एक-दूसरे की टांग खींचकर मतदाताओं को बहला-फुसलाकर अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज एक बार फिर मंडी संसदीय उपचुनाव क्षेत्र के तहत आनी विधानसभा क्षेत्र में मोर्चा संभाला और शोवार में चुनावी जनसभा आयोजित कर पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। जयराम ठाकुर ने इस मौके पर दावा किया कि चार साल के कार्यकाल में उनकी सरकार गरीबों के लिए समर्पित रही। जयराम ठाकुर ने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में लोगों के मुफ्त इलाज के लिए हिमकेयर योजना चलाई। इसके माध्यम से अब तक दो लाख से अधिक लोगों का मुफ्त उपचार हो चुका है। जयराम ठाकुर ने क्षेत्रवाद को लेकर भी कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस की हालत पूरे देश में खराब है और आने वाले कई सालों तक कांग्रेस बिल्कुल खत्म है।
खराब मौसम भी नहीं रोक पाया लोगों को : आनी के शोवार में आयोजित चुनावी जनसभा के दौरान मौसम अत्यधिक खराब रहा और इस दौरान खराब मौसम की प्रवाह किए बगैर इस जनसभा में भारी संख्या में लोग पहुंचे और मुख्यमंत्री के भाषण को सुना। मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रदेशवासियों को करवाचौथ की शुभकामनाएं दी और कहा कि करवाचौथ के त्यौहार के बावजूद बड़ी संख्या में महिलाओं का रैली में शामिल होना इस बात का प्रतीक है कि लोगों में भाजपा के प्रति भारी उत्साह है।