शिमला, 6 अप्रैल (निस)
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से हो रही वृद्धि और नए कोरोना स्ट्रेन के मिलने से जयराम सरकार की नींद एक बार फिर उड़ गई है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज शिमला में कोरोना संक्रमण की समीक्षा को लेकर हुई बैठक में सरकार ने 15 अप्रैल हिमाचल दिवस से आरंभ होने वाली स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा को स्थगित कर दिया है। साथ ही शादी समारोहों और अंतिम संस्कार पर एकत्र होने वाली भीड़ को रोकने के लिए भी पाबंदियां लगा दी है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बैठक के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि राज्य में स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा के आयोजन पर स्थिति सामान्य होने के बाद निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी तरह अगले निर्देशों तक विवाह समारोहों में लोगों की संख्या नियंत्रित करने के लिए इनडोर 50 और आउटडोर अधिकतम 200 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा, अंतिम संस्कार में केवल 50 व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति प्रदान की जाएगी।
हिमाचल 5 की मौत, 428 नये मामले
हिमाचल प्रदेश में कोरोना से आज पांच और लोगों की मौत हो गई। इनमें से दो मौतें कांगड़ा जिला में हुई हैं जबकि सिरमौर, बिलासपुर और चंबा जिलों में एक-एक मरीज ने कोरोना से दम तोड़ दिया। इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1068 हो गई है। इस बीच प्रदेश में आज कोरोना के 428 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें सर्वाधिक 112 मामले कांगड़ा जिला में दर्ज किए गए। इसके अलावा मंडी में 75, सोलन में 62, शिमला में 58, ऊना में 40, सिरमौर में 19, हमीरपुर में 18, चंबा में 17, बिलासपुर में 15, कुल्लू में 10 और किन्नौर में दो कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है।