Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लड़कियों ने फिर मारी बाजी

शिमला, 13 मई(हप्र) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मंगलवार को घोषित दसवीं और बारहवीं के नतीजों में हिमाचल में लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारते हुए लड़कों को पीछे छोड़ दिया। सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा के लिए प्रदेश...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

शिमला, 13 मई(हप्र)

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मंगलवार को घोषित दसवीं और बारहवीं के नतीजों में हिमाचल में लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारते हुए लड़कों को पीछे छोड़ दिया। सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा के लिए प्रदेश में कुल 17204 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 9516 लड़के और 7661 लड़कियों सहित 17177 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 97.26 प्रतिशत विद्यार्थी उतीर्ण रहे। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.09 रहा जबकि लड़कों का 96.58 प्रतिशत रहा। सीबीएसई अधिकारियों की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राज्य में सीबीएसई से संबद्ध 320 स्कूल हैं और परीक्षा के लिए कुल 119 केंद्र बनाए गए थे। इसी तरह, सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा में कुल 11417 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे, जिसमें से 6058 लड़के और 5327 लड़कियों सहित 11385 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और उत्तीर्ण प्रतिशत 92.76 रहा। लड़कियों का पास प्रतिशत 95.03 रहा, जबकि लड़कों का 90.77 रहा। राज्य में सीबीएसई बारहवीं बोर्ड से संबद्ध 232 स्कूल हैं और परीक्षा के लिए कुल 108 केंद्र हैं।

Advertisement

Advertisement
×