छात्राओं ने सीखा मार्शल आर्ट
नाहन, 21 मई (निस) शिक्षा खंड माजरा के तहत आने वाले धारटीधार क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय कांसर में छात्राओं के लिए मार्शल आर्ट शिविर का आयोजन किया गया। रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आयोजित इस शिविर में...
Advertisement
नाहन, 21 मई (निस)
शिक्षा खंड माजरा के तहत आने वाले धारटीधार क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय कांसर में छात्राओं के लिए मार्शल आर्ट शिविर का आयोजन किया गया। रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आयोजित इस शिविर में मार्शल आर्ट प्रशिक्षक कृष्ण शर्मा के नेतृत्व में छठी से दसवीं तक की 40 छात्राओं को आत्मरक्षा के पेचीदा दांव पेच सिखाए गए। प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं को जूडो, कराटे और बॉक्सिंग जैसी आधुनिक मार्शल आर्ट तकनीकों का गहन अभ्यास कराया गया।
Advertisement
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अनिल शर्मा, संदीप कुमार, कल्पना ठाकुर, नेहा शर्मा, बबीता शर्मा, ललिता ठाकुर, आदित्य कुमार और गैर शिक्षक सुरेश शर्मा और कमलेश देवी भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Advertisement