10वीं के परिणाम में भी लड़कियों का ही दबदबा : The Dainik Tribune

10वीं के परिणाम में भी लड़कियों का ही दबदबा

10वीं के परिणाम में भी लड़कियों का ही दबदबा

धर्मशाला, 25 मई (निस)

हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड बोर्ड के सचिव डा. विशाल शर्मा ने बताया कि 10वीं का परीक्षा परिणाम 89.07 प्रतिशत रहा है। बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम टर्म दो के आधार पर घोषित किया गया है। 10वीं के नियमित परीक्षार्थियों के अलावा, अतिरिक्त विषय, श्रेणी सुधार और अनुपूरक परीक्षा के परीक्षार्थियों का परिणाम भी इसमें शामिल है। परीक्षा परिणाम बोर्ड की बेवसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। 10वीं के परीक्षा परिणाम में भी इस बार भी लड़कियों का दबदबा कायम है। पहले दो स्थानों पर लड़कियां ही टॉपर हैं जबकि तीसरे स्थान पर दो छात्रों ने एक बराबर अंक लेकर मेरिट में जगह बनायी है। वहीं चौथे स्थान पर बिलासपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ऋषिकेश की छात्रा सिमरन कौर ने 691 अंक लिये, हमीरपुर के लिटिल एंजल पब्लिक स्कूल मैहरे की छात्रा पलक ने 690 अंक लेकर पांचवां स्थान हासिल किया है। हमीरपुर जिला के गीतांजलि पब्लिक स्कूल घलोल धनेटा के अभिनव शर्मा, हमीरपुर के गुरूकुल पब्लिक स्कूल की अर्शिका शर्मा, हमीरपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल उहल, ऊना जिला के डीएवी स्कूल ऊना की काशवी राणा, बिलासपुर जिला के गलोरी पब्लिक स्कूल की छात्रा गौरी अवस्थी और प्रांजल राणा, बिलासपुर के ओरिएंटल पब्लिक स्कूल हरलोग के आदर्श शर्मा, कांगड़ा जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल करोआ के सक्षम राणा, हमीरपुर के गुरूकुल पब्लिक स्कूल बारू की आरूषि शर्मा, हमीरपुर के न्यू एरा पब्लिक स्कूल परोल के सुधांशु तथा हमीरपुर के न्यू गुरूकुल पब्लिक स्कूल गोपालनगर की अंशुल ने 689-689 अंक हासिल कर मेरिट में छठा स्थान पाया है।

सातवें स्थान पर ऊना की कनक शर्मा, कांगड़ा के हर्षित चौहान, हमीरपुर की रिद्धम, हमीरपुर की मधु शर्मा तथा कांगड़ा की कशिश ने 688-688 अंक हासिल किए हैं। आठवें स्थान पर मंडी की पूर्वांशी, बिलासपुर के आरव ठाकुर, हमीरपुर की आरूषि धीमान, बिलासपुर की शाहिवी ठाकुर, कांगड़ा की कृतिका, हमीरपुर की नैना शर्मा, हमीरपुर की तमन्ना ठाकुर, मंडी की मान्या महाजन तथा कुल्लू की मरिशा शर्मा ने 687-687 अंक लेकर जगह बनाई है।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

तोड़ना हर चक्रव्यूह...

तोड़ना हर चक्रव्यूह...

सचेत रहकर टालें घर के प्रदूषण का खतरा

सचेत रहकर टालें घर के प्रदूषण का खतरा

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

मुख्य समाचार

100 से ज्यादा शवों की पहचान का इंतजार, ओडिशा ने डीएनए सैंपलिंग शुरू की

100 से ज्यादा शवों की पहचान का इंतजार, ओडिशा ने डीएनए सैंपलिंग शुरू की

278 मृतकों में से 177 शवों की पहचान कर ली गई है

1984 के हमले के जख्मों ने सिखों को 'मजबूत' बनाया, न कि 'मजबूर' : जत्थेदार

1984 के हमले के जख्मों ने सिखों को 'मजबूत' बनाया, न कि 'मजबूर' : जत्थेदार

खालिस्तान समर्थकों ने नारेबाजी के बीच स्वर्ण मंदिर में ऑपरेश...