शिमला (हप्र)
आईजीएमसी शिमला में स्क्रब टायफस से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा घटना में आईजीएमसी में 7 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। यह बच्ची सोलन ज़िला के अर्की की रहने वाली थी। इस बीच, अस्पताल में 12 मामले पॉजिटिव भी आए हैं। अब स्क्रब टायफस से मौत का आंकड़ा 7 तक पहुंच गया है और पॉजिटिव मामलों की संख्या 239 हो गई है। अभी तक 818 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं। पहले जिन 6 लोगों की मौत हुई है, वे सारी महिलाएं ही थीं।