शिमला (निस) :
हिमाचल सरकार ने आखिरकार आज हिमाचल प्रदेश सामान्य वर्ग आयोग के गठन की अधिसूचना जारी कर दी। इसी के साथ सामान्य वर्ग के लोगों खोसकर क्षेत्रीय और ब्राह्मणों की वर्षों से लंबित मांग पूरी हो गई है। सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार आयोग में एक अध्यक्ष व दो सदस्य मनोनीत होंगे। वहीं, सरकार का संयुक्त सचिव स्तर का अधिकारी इसका सदस्य सचिव होगा। आयोग का मुख्यालय शिमला में होगा। आयोग का कार्यकाल फिलहाल एक साल का तय किया गया है और इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। आयोग सामान्य वर्ग के परिवार की बेहतरी और कल्याण के लिए सरकार को अपनी सिफारिशें देगा। आयोग लोगों की समस्याओं को सुनेगा और उन समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार को अपनी सिफारिशें देगा।