बीबीएन, 14 अगस्त (निस)
दून हल्के में विकास खंड खोलने के लिए कैबिनेट की मंजूरी को लेकर विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने कहा कि इससे हल्के को विशेष लाभ मिलेगा और विकास को नई दिशा प्रदान होगी। पम्मी ने कहा कि भाजपा जो कहती है,वह करके भी दिखाती है। पट्टा में लोक निर्माण विभाग का डिवीजन, कुठाड़ को तहसील के दर्जा, चण्डी में कालेज आदि अनेक घोषणाएं हो चुकी हैं, जिन्हें शीघ्र अमलीजामा पहनाया जाएगा। इसके साथ ही बिना भेदभाव के पंचायतों में करोड़ों के विकास कार्य साढ़े चार साल में हुए। पम्मी ने कहा कि भाजपा विकास की राजनीति करती है। जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठाकुर, बीडीसी धर्मपुर चेयरमैन जमुना ठाकुर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोपाल ठाकुर, जिला सचिव रोशन लाल वशिष्ठ, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रधान रामनाथ वशिष्ठ, मण्डल उपाध्यक्ष पूर्ण चंद गुप्ता, बीडीसी अमरलाल, सुदामा दरोच, प्रेम चंद, ग्राम पंचायत बाडियां की प्रधान रंजना कश्यप, पूर्व प्रधान ममता गुप्ता, कंडोल पंचायत के प्रधान अनिल शर्मा, पट्टा नाली के उपप्रधान मदन लाल, गांगुड़ी के प्रधान खेम चंद ठाकुर, जाडला की अंजू भंडारी,भावगुड़ी की दुर्गावती शर्मा, ढकरियाणा के प्रेम सिंह, जगजीतनगर की आशा ठाकुर, मंडहेसर की नीलम ठाकुर, उपप्रधान राजीव नेगी, उपप्रधान हरविंदर, जाडला के हेमंत ठाकुर, दिनेश शर्मा, महिला मोर्चा की प्रधान ममता भारद्वाज, पूर्व अतिरिक्त पंजीयक उच्च न्यायालय इंदर सिंह ठाकुर, सेवानिवृत्त प्रिंसिपल यशपाल कंवर, महलोग विकास मंच के अध्यक्ष खुर्मिन्दर सिसोदिया व अन्य प्रतिनिधियों ने खंड विकास कार्यालय के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, विधायक परमजीत सिंह व भाजपा दून मंडल का आभार जताया।