रामपुर बुशहर, 21 अगस्त (निस)
आज एक प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व सांसद एवं भाजपा के पूर्व नेता डॉ. राजन सुशांत ने कहा कि प्रदेश में लगातार दो पार्टियां राज करती आ रही हैं। अब जनता इनसे उब चुकी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोग दिल्ली की तर्ज पर राष्ट्रीय दलों का आने वाले विधानसभा चुनावों में सफाया करेंगे। डॉ. सुशांत ने बताया कि प्रदेश में एनपीएस, पौंग बांध विस्थापित, अनुबन्ध, आउटसोर्स कर्मियों के मुद्दों के साथ ही बेरोजगारी एवं महंगाई की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है। अब प्रदेश में गंभीरता से तीसरे मोर्चे के गठन का होना जरूरी है। उन्होंने कहा की प्रदेश में फलों व सब्जियों की मांग के अनुसार कोल्ड स्टोर बनाए जाएं।