शिमला, 23 अगस्त(हप्र)
हिमाचल प्रदेश में नए भर्ती आयोग का गठन जल्द होगा। नया भर्ती आयोग हमीरपुर स्थित प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की जगह लेगा। नए भर्ती आयोग के गठन की सिफारिशें देने के मकसद से प्रदेश सरकार द्वरा गठित वरिष्ठ रिटायर आईएएस दीपक शानन की अध्यक्षता वाली कमेटी ने सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है। आयोग जल्द ही अपनी दूसरी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में कहा कि नए भर्ती आयोग के गठन को लेकर अधिसूचना जल्द जारी होगी। उन्होंने कहा कि नए आयोग के गठन से पेपर लीक व अन्य अनियमितताओं पर रोक लगेगी।
उल्लेखनीय है कि हमीरपुर स्थित कर्मचारी चयन आयोग में पेपर लीक का मामला उजागर होने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीते 21 फरवरी को इसे भंग कर दिया था।