मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चुनाव विज्ञापन के प्रमाणीकरण, पेड न्यूज की निगरानी के लिए कमेटी का गठन

धर्मशाला, 18 मार्च (निस) जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा चुनाव विज्ञापन के प्रमाणीकरण और पेड न्यूज की निगरानी के लिए जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन निगरानी समिति (एमसीएमसी)...
Advertisement

धर्मशाला, 18 मार्च (निस)

जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा चुनाव विज्ञापन के प्रमाणीकरण और पेड न्यूज की निगरानी के लिए जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन निगरानी समिति (एमसीएमसी) का गठन किया गया है। सोमवार को जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी हेम राज बैरवा ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल को समाचार पत्रों, संचार माध्यम इंटरनेट में कोई भी विज्ञापन देने से पहले जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन निगरानी समिति की अनुमति लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि धर्मशाला जिला मुख्यालय के जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय में मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति का कार्यालय निर्धारित किया गया है तथा आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात समिति द्वारा कार्य भी आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा विज्ञापनों के प्रारूप एवं पेड न्यूज का सूक्ष्म अवलोकन करते हुये नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।

Advertisement

Advertisement
Show comments