फुटबॉल चैंपियनशिप : पहले दिन ऊना, शिमला और सोलन की जीत
चौगान मैदान में सोमवार को हिमाचल प्रदेश सीनियर मैंस इंटर डिस्ट्रिक्ट स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप शुरू हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन हिमाचल कांग्रेस के प्रवक्ता एवं वरिष्ठ नेता रूपेंद्र ठाकुर ने किया। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और...
Advertisement
चौगान मैदान में सोमवार को हिमाचल प्रदेश सीनियर मैंस इंटर डिस्ट्रिक्ट स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप शुरू हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन हिमाचल कांग्रेस के प्रवक्ता एवं वरिष्ठ नेता रूपेंद्र ठाकुर ने किया। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और ऊर्जा का संचार करते हैं। चैंपियनशिप के पहले दिन ऊना, शिमला और सोलन ने जीत दर्ज की। दिन के पहले मुकाबले में ऊना की टीम ने बिलासपुर को हराया। दूसरे मुकाबले में शिमला ने सिरमौर ब्लू को मात दी। सबसे रोमांचक मुकाबला सोलन और साई कांगड़ा के बीच हुआ। सोलन ने कड़े संघर्ष के बाद जीत हासिल की। एक अन्य मैच में चंबा और कुल्लू की टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं। दिन का अंतिम मुकाबला हमीरपुर और सिरमौर के बीच हुआ, जिसमें हमीरपुर ने नाहन को हराया।इस अवसर पर नरेंद्र तोमर, दीपक, कैप्टन सलीम, नरेश राणा, प्रदीप ठाकुर, संजेश जमवाल, मीना चौहान, समर वीर, यशपाल कछावा, सुबोध रमौल, अमन, आशीष ठाकुर, वेद प्रकाश, राकेश पाहवा, महासचिव जिला फुटबॉल संघ, मोहम्मद इकराम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संजीव सोलंकी, मुकेश पुंडीर, ईशान राव, मोहित सैनी, आशीष थापा, अनिल ठाकुर मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
