नये साल की पूर्व संध्या पर उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, पूरी नहीं हुई बर्फबारी की चाहत
ज्ञान ठाकुर/हप्र शिमला, 31 दिसंबर हिमाचल प्रदेश में नए साल की पूर्व संध्या का जश्न खली धूप में मना। ऐसे में पहाड़ों पर बर्फबारी की चाहत में जुटी पर्यटकों की हजारों की भीड़ को एक बार फिर मायूसी हाथ लगी।...
ज्ञान ठाकुर/हप्र
शिमला, 31 दिसंबर
हिमाचल प्रदेश में नए साल की पूर्व संध्या का जश्न खली धूप में मना। ऐसे में पहाड़ों पर बर्फबारी की चाहत में जुटी पर्यटकों की हजारों की भीड़ को एक बार फिर मायूसी हाथ लगी। पर्यटन नगरी शिमला में नए साल की पूर्व संध्या पर सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी है। आसपास के पर्यटक स्थलों कुफरी, नालदेहरा, फागु, चायल और नारकंडा में भी दिन भर पर्यटकों की जोरदार भीड़ उमड़ी रही। यही स्थिति मनाली, धर्मशाला, डलहौजी और लाहौल घाटी में भी रही। स्पीति घाटी में कड़ाके की ठंड के बीच सैलानियों का भारी हजूम उमड़ा हुआ है। शिमला शहर सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में अंतिम बार 2010 को बर्फबारी हुई थी। इसके बाद पिछले 12 वर्षों से नववर्ष की पूर्वसंध्या पर बर्फबारी नहीं हुई है और ये इंतजार इस साल भी जारी रहा। क्रिसमस के मौके पर भी शिमला में बीते 7 सालों से बर्फबारी नहीं हुई है।
पर्यटन नगरी शिमला में आज खिली धूप में सैलानियों ने शिमला विंटर कार्निवाल का नाच गाकर आ आनंद लिया। शहर में शाम होते ही नए साल के स्वागत में पार्टियों का दौर शुरू हो गया है। शहर के लगभग सभी छोटे बड़े होटलों में नए साल के स्वागत में पार्टियों का आयोजन किया गया है और कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है।

