Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Fire Tragedy at Baddi नेप्चून फार्मा में भीषण आग, लाखों की मशीनरी व दवाएं राख

Fire Tragedy at Baddi बद्दी के ठाना औद्योगिक क्षेत्र स्थित नेप्चून फार्मा उद्योग में शनिवार दोपहर भयानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में फैक्ट्री की दूसरी और तीसरी मंजिल पूरी तरह जलकर राख हो...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Fire Tragedy at Baddi बद्दी के ठाना औद्योगिक क्षेत्र स्थित नेप्चून फार्मा उद्योग में शनिवार दोपहर भयानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में फैक्ट्री की दूसरी और तीसरी मंजिल पूरी तरह जलकर राख हो गई। हादसे में लाखों रुपये की मशीनरी, कच्चा माल और तैयार दवाएं नष्ट हो गईं। हालांकि, गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

दमकल विभाग बद्दी को दोपहर करीब 2 बजकर 55 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। फायर अफसर हेमराज और लीडिंग फायरमैन पवन की अगुवाई में चार फायर टेंडरों के साथ टीम ने तुरंत मोर्चा संभाला। आग की भीषणता को देखते हुए नालागढ़ से दो अतिरिक्त फायर टेंडर मंगवाने पड़े। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर नियंत्रण पाया।

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की शुरुआत तीसरी मंजिल से तेज धमाके के साथ हुई और देखते ही देखते पूरी इमारत आग की लपटों में घिर गई। धुएं का घना गुबार कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था। फायर अफसर हेमराज ने बताया कि आग बुझाने के बाद भी उद्योग सुलग रहा था और देर शाम तक नुकसान का सही अनुमान नहीं लगाया जा सका। प्रारंभिक आंकलन में लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान की संभावना जताई गई है।

Advertisement

एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्यों में सहयोग किया। आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है।

Advertisement
×