
बीबीएन (निस):
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के मलकुमाजरा स्थित श्री आदिनाथ एलकैम के गोदाम में गुरुवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। गोदाम में काम कर रहे वर्करों ने भाग कर जान बचाई। वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग बद्दी व नालागढ़ की टीम मौके पर पहुंची और 3 घंटे में आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार करीब 5 दमकल वाहन आग बुझाने में जुटे। गोदाम कैमिकल थिनर का था। फायर बिग्रेड बद्दी को 3 बजकर 14 मिनट पर सूचना मिली कि उद्योग परिसर में आग लगी है।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें