Advertisement
ज्ञाान ठाकुर/हप्र
शिमला, 12 मई
Advertisement
हिमाचल प्रदेश में किसानों को सिंचाई के लिए दी जा रही बिजली की दरें अचानक बढ़ाने के फैसले के बाद किसानों और विपक्ष का जबरदस्त विरोध हुआ। इसके बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने अपने निर्णय को पलटते हुए किसानों के लिए एक रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली देने की घोषणा की। इसके लिए सरकार प्रति यूनिट 4.04 रुपये की सब्सिडी वहन करेगी, जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
Advertisement
सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि सरकार किसानों को सस्ती बिजली उपलब्ध करवाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हालांकि, अधिसूचना में देरी के कारण कुछ किसानों को अस्थायी रूप से बढ़ी हुई दरों पर बिजली बिल मिले हैं, लेकिन अतिरिक्त राशि को अगले बिलों में समायोजित कर राहत दी जाएगी। प्रवक्ता ने यह भी कहा कि किसानों के कल्याण के लिए सरकार सभी प्रभावी कदम उठा रही है।
Advertisement
×

