फर्जी पत्र मामला : हरिकेश मीणा ने दर्ज करवाई एफआईआर
शिमला, 23 अगस्त (हप्र) हिमाचल के एक आईएएस अधिकारी के नाम इटरनेट मीडिया पर भ्रष्टाचार को लेकर जारी हुए फर्जी पत्र मामले पर एफआईआर हो गई है। आईएएस अधिकारी हरिकृष्ण मीणा की तरफ से बालूगंज थाना में इसको लेकर शिकायत...
Advertisement
शिमला, 23 अगस्त (हप्र)
हिमाचल के एक आईएएस अधिकारी के नाम इटरनेट मीडिया पर भ्रष्टाचार को लेकर जारी हुए फर्जी पत्र मामले पर एफआईआर हो गई है। आईएएस अधिकारी हरिकृष्ण मीणा की तरफ से बालूगंज थाना में इसको लेकर शिकायत दी गर्ई है। पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी पत्र इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी किया है। पत्र अनमोल सिंह ठाकुर के नाम से जारी किया गया था। पत्र लिखने वाले ने खुद को हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन में सहायक प्रबंधक बताया था। पत्र पर बाकायदा उनके हस्ताक्षर भी थे। यह पत्र सीबीआई के निदेशक को लिखा गया था जबकि इस नाम का कोई अधिकारी एचपीपीसीएल में कार्यरत ही नहीं है। पत्र में अधिकारी पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाए गए थे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

