शिमला, 8 जून (निस)
कोरोना महामारी के दौर में मानवता पर आए इस संकट से पार पाने के लिए मदद करने वालों की भी कमी नहीं है। हिमाचल प्रदेश का कांगड़ा कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है। नतीजतन पीड़ित लोगों को मदद की अत्यधिक दरकार है। इस स्थिति में दो अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां ओरिफ्लेम और एमवे जिले के लोगों की खुलकर मदद कर रही हैं। इन दोनों कंपनियों ने जिला प्रशासन को अब तक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, फ्लोमीटर और मास्क आदि सामग्री प्रदान कर मानवजाति पर आये इस महाप्रकोप से निपटने में सरकार और प्रशासन की मदद के लिये आगे आये सामाजिक, धार्मिक, गैर सरकारी और स्वयंसेवी संगठनों, कार्पोरेट, ट्रस्टों और व्यक्तियों के सामूहिक प्रयासों में अपनी भी अहम एवं रचनात्मक हिस्सेदारी सुनिश्चित की है। स्वीडन की कम्पनी ओरिफ्लेम इंडिया के कार्पोरेट मामलों के एशिया प्रमुख एवं निदेशक विवेक कटोच ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बड़ी संख्या में आ रहे मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन को आवश्यक सामग्री एवं उपकरणों की पेशकश की गई।