मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कर्मचारियों, पेंशनरों को एरियर के लिए करना होगा इंतजार

हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों को छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक मिलने वाले एरियर के लिए अभी और इंतजार करना होगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को विधानसभा में एक विशेष वक्तव्य के माध्यम से कहा...
Advertisement
हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों को छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक मिलने वाले एरियर के लिए अभी और इंतजार करना होगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को विधानसभा में एक विशेष वक्तव्य के माध्यम से कहा कि प्रदेश सरकार को कर्मचारियों और पेंशनरों को उनके एरियर का अभी भी 8555 करोड़ रुपये का भुगतान करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों को उनके एरियर में से 2155 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए कुछ आर्थिक फैसले लिए हैं। जैसे ही राजस्व में सुधार होगा, कर्मचारियों व पेंशनरों के एरियर आदि देनदारियों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। इसके अलावा, 16वें वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर वित्त वर्ष 2025-2026 से अगले 5 वर्षों तक केंद्र सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त होने पर कर्मचारियों, पेंशनरों के सभी वित्तीय देनदारियों का भुगतान चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 75 वर्ष या इससे अधिक उम्र के पेंशनरों, पारिवारिक पेंशनरों को बकाया एरियर का पूरा भुगतान कर दिया गया है। 70 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनरों, पारिवारिक पेंशनरों को 70 फीसदी एरियर का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने घोषणा की कि इन पेंशनरों के बकाया 30 फीसदी एरियर का भुगतान इसी वित्त वर्ष में कर दिया जाएगा। 65 से 70 वर्ष के आयु वर्ग को 38 फीसदी और 65 वर्ष से कम आयु वर्ग को 35 फीसदी एरियर का भुगतान किया गया है।

 

Advertisement

 

Advertisement
Show comments