सोलन, 25 सितंबर (निस)
प्रारंभिक शिक्षा विभाग सोलन अब जल्द ही सोलन डाइट के साथ खलीफा लॉज में शिफ्ट होगा। वर्तमान में यह कार्यालय जर्जर भवन में चल रहा है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग को डाइट सोलन के साथ खलीफा लॉज में जगह मिली है। यहां अभी मरम्मत कार्य चल रहा है। विभाग को उम्मीद है कि जल्द ही इस बिल्डिंग में कार्यालय शिफ्ट होगा।
” डाइट सोलन के खलीफा लॉज में मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद यहां प्रारंभिक शिक्षा विभाग शिफ्ट हो जाएगा। ”
– डॉ. शिव कुमार शर्मा, प्रिंसिपल, डाइट सोलन
”डाइट सोलन के खलीफा लॉज में रेनोवेशन के बाद यहां प्रारंभिक विभाग शिफ्ट कर दिया जाएगा।”
– संजीव ठाकुर, डिप्टी डायरेक्टर, प्रारंभिक शिक्षा विभाग, सोलन