हमीरपुर (निस) :
जिला मुख्यालय पर बसंत पैलेस के पास गौड़ा निवासी बुजुर्ग भगवान दास (80) कार की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गया। उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवारजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी संजीव गौतम ने बताया कि पुलिस ने कार कब्जे में ले ली तथा कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।