शिमला (निस):
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत सोहारी में 2.40 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले ग्रामीण इको टूरिज्म पार्क का शिलान्यास किया। इस पार्क में पर्यटकों के लिए गिफ्ट शॉप, कैफे, टॉयलेट तथा पार्किंग जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिसे आगामी दो माह में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सोहारी में ग्रामीण इको टूरिज्म पार्क के निर्माण से पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन के विकास के लिए बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करना अत्यंत आवश्यक है। अगर सैलानियों को अच्छी सुविधाएं मिलेंगी, तो वह बार-बार घूमने के लिए आएंगे। इसलिए पिछले साढ़े चार वर्षों में इन सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि गोबिंद सागर झील के दोनों छोर पर एक समान आधारभूत ढांचा विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है।