बीबीएन, 15 मई (निस)
पुलिस थाना मानपुरा के तहत एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए नालागढ़ भेज दिया। पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। पुलिस थाना मानपुरा में सलीम मोहम्मद पुत्र अली मोहम्मद निवासी बेरसन, डाकघर लोदीमाजरा ने बताया कि सुबह 5.30 बजे मस्जिद जा रहा था। तभी इसे पता चला कि इसका ट्रैक्टर शरीफ के घर बाहर बनी पशुशाला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो पलट गया। जब इसने मौके पर जाकर देखा तो ट्रैक्टर पलटा हुआ था और कमलेश सिंह पुत्र पुनेई निवासी ईसरी पूरवा, डाकघर रखैटी, तहसील व थाना निगासन, जिला लखीमपुर खीरी यूपी ट्रैक्टर के नीचे दबा था। इसने हादसे की सूचना पुलिस को दी। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।